Breaking Newsबिहार
Vaishali News: अविश्वास प्रस्ताव लगाने से पहले सभापति तथा उपसभापति ने दिया इस्तीफा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार नगर परिषद के सभापति शुशीला देवी व उपसभापति लैला देवी ने.अपने पद से त्याग पत्र दे दिया।हालांकि अपनी कुर्सी बचाये रखने के लिए सत्ता पक्ष ने अपने सभी वार्ड पार्षदों को अंडर ग्राउंड कर दिया
है ताकि विपक्ष अपने दावेदारी नही ठोक सके और पुनः यही दोनो सभापति/उपसभापति के उम्मीदवार बन कर विश्वास मत हासिल कर शपथ ग्रहण कर लेगे इस से यह फायद होगा कि अगले दो साल तक अविश्वास प्रस्ताव कोई नही लगा सकता है।सभापति तथा उपसभापति ने अपने इस्तीफा नामे की सूचना नगर विकास व आवास विभाग पटना समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी को दे दिया है।इस इस्तीफा के बाद महनार मे सियासी सरगर्मी तेज हो गई है और विपक्ष वार्ड पार्षद जोड़ तोड़ शुरू कर दिए है।