Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: शक्ति दायिनी माता का पट खुलते ही भक्ति चढी परवान,माता की आरती से भक्ति मे सराबोर हूए श्रद्धलू।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।वैशाली ही नही क्ई जिलो के लिए शक्ति पीठ के नाम से प्रसिद्ध देवी स्थान गोविंद पुर सिघाड़ा मे मंगलवार की रात माता का पट खोल दिया गया।यहां देवी का पट खुलते ही लोगो मे भक्ति परवान चढने लगी है।पट खुलने के साथ माता की महाआरती गाकर श्रद्धालू भक्ति मे डूब ग्ए है।यहां माता का पूजन करा रहे आचार्य ने बताया कि मंगलवार की देर शाम के बाद पंचमी होने के कारण देवी के पट श्रद्धालूओं के लिए खोल दिए ग्ए।उन्होंने बताया कि दिन भर चतुर्थी रहने के कारण माता के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा हू्ई और रात मे9:20बजे के बाद पंचमी चढते ही स्यकंदमाता की पूजा कर प्रतिमा के पट खोल दिए ग्ए।पट खुलने के पूर्व कुष्मांड और स्कंदमाता की पूजा विधि विधान से की गई।इसको लेकर यहां मंत्रोच्चार से स्थल गुंजता रहा।यहाँ आचार्य की टोली विधि विधान के साथ माता का पूजन करा रहे है।मालूम हो कि शक्ति पीठ के नाम से प्रसिद्ध यह स्थान पर आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी को ही माता का पट खोलने का प्रावधान चला आ रहा है।

Vaishali News: As soon as Shakti Dayini Mata's screen opened, the devotees got filled with devotion, devotees were filled with devotion with the aarti of Mother.

यहां चार दिनो का भीड़ भरा मेला होता है।विजय दशमी की भोर मे यहां माता की प्रतिमा निकाल ली जाती है और नगर भ्रमण कर सिघाड़ा के ही नरसिंह स्थान के पास वाया नदी मे विसर्जन कर दी जाती है।यह स्थान आस्था और भक्ति का प्रतीक है।यहां मानना है कि जो भी लोग सच्चे हृदय से माता से कुछ मांगते है।ममता रूपी माता उनकी अरमान को अवश्य पूरी करती है।यहाँ सप्तमी, अष्टमी और नवमी को पूजन के लिए भारी भीड़ होती है।दूर-दूर से श्रद्धालु माता की पूजन करने यहाँ पंहुचते है।इधर महुँआ के विभिन्न स्थानों पर माता की प्रतिमा को अंतिम रूप देने मे शिल्पकार जुटे हूऐ है।शिल्पकार राकेश लाल बिहारी ने बताया कि माता की प्रतिमा का अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स