Vaishali News: पानी से भरे चौर मे एक वृद्ध की मौत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर प्रखंड के भाथादासी गांव स्थित खोरबंधा के पानी से भरे चौर मे डुबने से एक 80वर्षीय वयक्ति की मौत हो गई।घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनूसार राजापाकर उतरी पंचायत के भाथादासी गांव निवासी रामस्वरूप सिह सोमवार की सुबह चाय पीने ताजपुर गांव के छबीला चौक खोरबंधा चौर के पार करके ग्ए थे।लेकिन कल शाम तक घर वापस नही लौटे।परिजन दिन भर उनकी खोजबीन करते रहे,लेकिन वह नही मिले।सोमवार की देर शाम रास्ते से आते जाते लोग ने उनके शव को खोरबंधा चौर मे सड़क किनारे पानी के उपर उपलाते हूए देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी।लोगो का अनूमान है कि महुँआ थाने के ताजपुर छबीला चौक से चाय पीने के बाद घर लौटने के दौरान खोरबंधा चौर मे पानी ज्यादा होने के कारण डुबने से उनकी मौत हो गई।मृतक केदो लड़का व एक लड़की है।एक लड़का दीमापुर मे मजदूरी करता है।उसके आने के बाद मंगलवार की शाम शव को दाह संस्कार के लिए हाजीपुर ले जाया गया।वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।