Breaking Newsबिहार

Vaishali News: प्रखंड सरपंच संघ के सभी सरपंचों ने प्रखंड विकाश पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।राजापाकर10दिसंबर।अपनी विभिन्न मांगो तथा बकाया मद की राशि का भूगतान करने हेतू पंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष. आमोद निराला के नेतृत्व मे प्रखंड सरपंच संघ के सभी सरपंचो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र सौपा।तथा कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्राम कचहरी ए्वं वर्तमान प्रतिनिधि सरपंच,पचगण तथा कर्मियै के अब तक का बकाया।वत प्रतिशत भूगतान नही हूआ है।जिसे कराने की मांग की गई।जो सयम्त राशि प्रखि कार्यालय मे प्राप्त है।फिर भी भूगतान हेतू कोई कारवाई नही की जा रही।उनकी मांग पत्र मे पंचम राज्य वित्त आयोग अनुशंसित फर्नीचर मध्य की राशि की भूगतान की जाए।वितीय वर्ष210/11से अब तक का भूगतान पंजी अध्ययन कर मानदेय नियत विशेष एवं यात्रा भत्ता भुगतान करे।मांग पत्र सोपने वाले प्रतिनिधिमंडल मे सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष सिगारी देवी, हरिम़गल राय,सतेन्द्र कुमार,कृष्ण ऩदन रायवरेश पासवान, दिनेश महतो,पुधम कुमारी,टुधटुन राम,कुमारी आरती आदि शामिल है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स