Vaishali News : जलजमाव एवं फसल क्षतिपूर्ति को लेकर अभाकिम के कार्यकर्ता ओ ने दिया धरना

संवाददाता-राजेंद्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा बरूआ गांव मे किसानों की एक बैठक प्रगतिशील किसान हरि नारायण सिह के अध्यक्ष ता मे आयोजित हूई किसानों ने सर्वसम्मति से बहुआरा चौर मे वर्षो के कारण जमा जल निकासी एवं देश की खेतु किसानों को काँरपोरट घरानो के हाथ हो गिरवी रखने से संबंधित तीनो कृषि कानूनो को वापस लेने तक सघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।किसानों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर किसान विरोधी कानूनों का समर्थन करने वाले पार्टियों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
किसानों की इस बैठक को सुनुल कुमार रामनाथ सिह,अवकाश प्राप्त शिक्षक सूर्यदेव सिह,देवेन्द्र सिह,सीताराम सिह,कपिल सिह,सुरेश सिह, साथ ही अखील भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने भी संबोधित किया साथ ही रब्बी की खेती भी नही हो पाएगी।