Breaking Newsबिहार

Vaishali News: खाने पीने को लेकर चाकू बाजी मे एक युवक घायल

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

मशरक(सारण)मशरक पेट्रोल पंप के पास दिपक कुमार27वर्षपिता शीवमंगल सिह ग्राम गोपालबाड़ी और तीन वयक्ति जो पहले से होटल मे बैठकर शराब पी रहे थे कि हम जब वहां पहुंचे तो वे लोग मुझे पीने के लिए कहा हम भी पीने के लिए उनके साथ बैठा कि वे लोग गाली गलौज करने रगे फिर हम वहां से चल दिया।आज सुबह जब हम वहां खड़े थे तो तीनो लोगो ने आकर मुझे बिना कुछ कहे मारने लगे जब हम विरोध किया तो उन तीनो लोग चाकू भांजने लगे और एक आदमी मुझे पकड़ कर मारने लगा।जिससे चाकू से हमारे सर पर वार कर दिया।मेरे सर मे चाकू लग गया वहां पर अफरातफरी का माहौल हो गया।किसी तरह मशरक थाना मे पहुंचा तो उनलोगो ने इलाज के लिए मशरक पीएचसी भेजा जहां मेरा इलाज चल रहा है।मै मशरक थाने मे गुहार लगाई है कि इसे जांच कर उचित कारवाई करने की कष्ट किया जाएं

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स