संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव मे दबंगो द्बारा दबंगई से देर शाम बांस कापने के दौरान रोकने पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।परिजनों द्बारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया,जहां घायल की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव निवासी पुकार राय के32वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र राय के रूप मे हूई।मामले मे घायल की पत्नी ने बताया कि उसके बांस के ओद मे पड़ोस के दबंग जितेन्द्र राय,प्रमोद राय,लक्ष्मी देवी बांस काट रहे थे।

उसी को रोकने पर लाठी डंडे और दाब से मारकर घायल कर दिया गया।जिसे इलाज के लिए पीएचसी मशरक मे भर्ती कराया गया।जहां डियूटी पर तैनात चिकित्सक डाँ रिजवान अहमद ने इलाज किया।मामले मे थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।थाना पुलिस मामले मे जांच पड़ताल कर रही है।