Vaishali News: अष्टयाम यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा।

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।राजापाकर1दिसंबर राजापाकर दक्षिणी पंचायत के ढेल फोरवा चौक पर कल से 24घंटे का होने वाले अष्टयाम यज्ञ को ले आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा मे 551कन्या शामिल हू्ई।लोमा पोखर से कोनहारा घाट का गंगा जल कलश मे भर सभी महिलाएं माथे पर कलश लेकर विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हूए ढेलफोरवा चौक स्थित यज्ञ स्थल को पहुंची।कलश यात्रा काफी धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक गाजेबाजे, हाथी-घोड़े के साथ निकाली गई।कलश यात्रा को देखने के लिए सड़को के दोनो ओर महिंला पुरूष बच्चों की भारी भीड़ देखी गई।अष्टयाम यज्ञ के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय गाना से गुंजायमान है।यज्ञ समाप्ति उपरांत भव्य विवाह कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ के वयवस्थापक मे प्रमोद कुमार,रघुनाथ सिह,शत्रुघ्न सिह,सीताराम सिह,भागवत सिह,लालू सिह,लालदेव सिह,लक्षमण सिह,संजीत कुमार,रंजीत कुमार आदि शामिल है।