संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बराँटी ओपी अतर्गत बराँटी गांव मे दीपावली की रात मे आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया।इस अगलगी की घटना मे एक बाईक,नगद रूपये तथा घर मे रखे अनाज भी जल ग्ए एवं भुसकार भी जल गया।बहुत सारा सामान जल कर राख हो गया है।अगलगी की घटना बराँटी गांव निवासी हरेन्द्र राय के के साथ हू्ई।उनके बथान मे दीया जलाने के दौरान आग पकड़ ली।स्थानीय लोगो ने हल्ला किया तब तक सभी सामान,गेहूँ, कपड़ा, एक बाईक जल कर राख हो गये है।