Breaking Newsबिहार

Vaishali News: वाया नदी मे स्नान करने के दौरान एक बालक की नदी मे डूब जाने से मौत हो गई।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।जंदाहा थाना के सलहा गांव स्थित वाया नदी मे बुद्धवार को स्नान करने के दौरान एक बालक की नदी के गहरे पानी मे डूब जाने से मौत हो गई।मृतक की पहचान बिदुपुर थाना के चकोसन मुस्तफापुर निवासी सुकुन पासवान के 16वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप मे की गई है।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि मृतक अंकित कुमार अपनी भाभी के साथ भाभी के मायके सलहा निवासी चुल्हाई पासवान के घर छठ व्रत के अवसर पर आया था।घटना के संबंध मे बताया जाता है कि बुद्धवार को दिन लगभग11:30बजे वह स्थानीय लड़को के साथ घर के समीप स्थित बाया नदी सीढी घाट किनारे बाया नदी मे स्नान करने गया था।बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान नदी के गहरे पानी मे चले जाने के कारण वह डुब गया नदी के गहरे पानी मे डुबने की सूचना स्थानीय लोगो द्बारा ग्रमीणों को दी गई।सूचना पर बड़ी संख्या मे ग्रामीण एवं आसपास के लोग नदी किनारे पहुंचे तथा स्थानीय लोगो के अथक प्रयास से नदी के गहरे पानी से अंकित कुमार को निकाला गया।बताया गया है कि उसे इलाज हेतू जंदाहा के एक निजी अस्पताल मे लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पंचायत के मुखियां पति पूर्व मुखिया मुकेश राय द्बारा जंदाहा थाना एवं अंचलाधिकारी जंदाहा को दी गई सूचना पर जंदाहा थाना अध्यक्ष पुलिस निरझक अजय कुमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम मे भेजे जाने मे भेजे जाने की प्रक्रिया जारी की गई वही घटना की सूचना पर जंदाहा अंचल कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया तथा मृतक के परिजन को सरकारी स्तर से उसके स्थानीय प्रखंड से लाभान्वित कराए जाने की बात बताई गई।बताया जाता है कि मृतक दो भाई एवं एक बहन मे सबसे बड़ा भाई था।उसके पिता मजदूरी करता था।घटना की सूचना पर मुखियां पूनम देवी, पैक्स अध्यक्ष अर्जुन राय ग्रामीण सुरेन्द्र पासवान पंकज कुमार सिह।मृतक के शव क़ पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स