Vaishali News: बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर का64वी पुण्यतिथि मनाई गयी।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-संविधान निर्माता बाबा साहेब डाँ भीमराव अंबेडकर की 64वी पुण्यतिथि पर सोनपुर विधायक डाँ रामानूज प्रसाद की ओर से रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोनपुर राजद कार्यालय पर किया गया।कार्यक्रम के अध्यक्षता हरिचरण महतो राजद प्रखंड अध्यक्ष ने किया।इस मौके पर डाँ रामानूज प्रसाद ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हूए नमन किया।इस मोके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार है देश के वंचित, शोषित और उपेक्षित समाज के उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।उनके द्बारा किए ग्ए कार्य एवं उनकी विचारधारा हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।उनके बताएं ग्ए मार्ग पर ही चलकर हम देश के एकता और अखंडता को एक सूत्र मे बांध सकते है।साथ ही सभा मे उपस्थित लोगो ने सामाजिक समरसता की शपथ ली।श्रद्धांजलि सभा मे शैलेंद्र राम,नागेंद्र दास,मनोज कुमार,जितेन्द्र सहनी,रमेश राय,सहदेव पंडित, सुनिल राय,दीवानी सिह,मुलायम यादव,केशव राय आदि लोग उपस्थित थे।