Breaking News
Vaishali News: शौच करने गये बच्चे की डुबने से मौत,पुलिस ने शव कब्जे मे लिया।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के गगौली उत्तर टोला गांव मे शौच के लिए गये लड़के की पोखरे मे डूबने से मौत हो गई।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अफने कब्जे मे ले लिया।मृत लड़के की पहचान गंगौली उति टोला गांव निवासी रवि रंजन सिह के 8वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप मे हू्ई।मौके पृ गांव वालो ने बताया कि लड़का कल शाम से ही गात्रब था।जिसकी आसपास खोज की गई नही मिलने पर बुद्धवार की सुबह थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।तब गांव के लोगो ने पोखरे मे लड़के का तैरते हूए शव देखा।मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मृतक लड़का दो भाई और दो बहनो मे सबसे छोटा है और परिवार बेहद गरीब है।
मृतक का फोटो संलग्न