Vaishali News: शादी मे दुल्हा दुल्हन मास्क पहनकर दूसरे को दे रहे नसीहत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ-कोविड19का खतरा अभी कम नही हूआ है।यह फिर पांव पसारने की ओर है।इस समय शुभ लग्न पर शादियां जमकर हो रही है।जबकि शादियों के मौके पर वर वधू मास्क लगाना नही भूलते।वह मास्क लगाकर ही एक दूसरे के सामने खड़े हो रहे है।इसका उदेश्य उन्हें कोविड19से बचना और दूसरे को मास्क लगाने का संदेश देना भी हो रहा है।महुँआ प्रखंड की बिशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के पूर्व मुखियां राजेश्वर राय के पुत्र तथा जेआर ए ग्रुप आँफ इंस्यि्टटयूशन के निदेशक जागेश्वर है के भाजा का इंगेजमेंट पर वर वधु मास्क पहनकर एक दूसरे के आमने सामने हूए।इस बीच यह नजारा देखते ही बना।जहां कार्यक्रम के मौके पर पहुंचे अधिकतर लोग बगैर मास्क के थे।वही वर वधु ने मास्क लगाकर उन्हें इस समय महामारी से बचने का बहुत बड़ा संदेश दिया।उसने पर दुल्हा दुल्हन ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा कम नही हूआ है।इसलिए हर वयक्ति को मास्क लगाना जरूरी है।वह भी शुभ घड़ी पर मास्क लगाकर ही एक दूसरे के सामने हूए है।