Vaishali News: वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक पर दो युवको को पुलिस पकड़ लिया, जिनसे शराब की बरामदगी की गई।।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज- वाहन चेकिंग के दौरान एक बाईक पर सवार दो युवको को पुलिस पकड़ ली।पकड़े ग्ए युवको की निशानदेही पर जफराबाद गांव मे छापेमारी की गई।जहाँ से 450लीटर देशी शराब जप्त किया गया।इस मामले मे पकड़े ग्ए दोनो युवको समेत कुल तीन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस संबंध मे थानाध्यक्ष सह अपर पुलिस अधीक्षक काम्या मिश्रा ने बताया कि लालगंज फुकली मार्ग के टोटहा रेलवे लाईन के समीप एस आई एजाज आलम,एस आई गंगा सोरेन,एस आई दीपक कुमार,पीएस आइ सुनील कुमार समेत पुलिस बल के साथ वाहन जांच की जा रही थी।इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो वयक्ति आ रहे थे और पुलिस बल को देखकर भागने लगे।जिसे घेराबंदी कर पुलिस बल ने पकड़ लिया पकड़ा गया एक अपना परिचय गोरौल थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव का राहुल कुमार जबकि दूसरा इस्लामपुर गांव के नंदकिशोर कुमार बताया। पकड़े ग्ए युवको के पास से काले कलर का टयूब बरामद हूआ।पुछताछ के दौरान दोनो युवक ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र के जफराबाद गांव मे शिवमंगल राय के यहाँ शराब की खरीदारी करने जा रहे थे।पकड़े ग्ए युवक की निशानदेही पर जफराबाद गांव के शिवमंगल राय के यहाँ छापेमारी की गई तो वहां से कुल नौ टयूब बरामद किया गया।प्रत्येक टयूब मे50लीटर देशी शराब भरा था।वही पकड़े ग्ए दोनो युवको के पाकेट से बरामद दो मोबाइल भी जप्त किया गया।जप्त सभी सामान समेत दोनो युवको को थाना लाया गया।हालांकि इस मामले मे शराब कारोबारी शिवमंगल राय पुलिस की गिरफ्त मे नही आ सका।जिसके बाद तीनो कारोबारियों को नामजद अभियुक्त बनाते हूए लालगंज थाना मे प्राथमिकी दर्ज की गई है।वही शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही