संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ के सुपौल टरिया उतक्रमित मध्य विद्दालय के समीप स्थित छठ घाट पर शुक्रवार को अदभूत नजारा देखने को मिला।जहाँ स्थानीय महिंला मुखियां रूबी राय,उपप्रमुख अवधेश राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से छठव्रतियों के लिए घाट पर समुचित लाइट की वयवस्थाए, घाट पर मास्क का वितरण एव ना् की सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी।जनप्रतिनिधियों द्बारा इस तरह की वयवस्था से लोग काफी संतुष्ट नजर आए।इस घाट पर जहाँ सैकड़ो व्रतियों ने निर्धारित समय पर अस्तचलगामी सूर्य को अधर्य दिया।वही महुँआ के जहांगीर पुर सलखन्नी पंचायत भवन के समीप स्थित छठ घाट पर भी सैकड़ो छठवरतियो ने अर्ध दिया।यहाँ स्थानीय महिला मुखिया अनीता देवी एव मुखिया पति सह समाजसेवी टुन टुन महतो ने लाइटिंग सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी तथा सांध्य अर्ध के समय घाट पर स्थानीय लोगो के साथ मौजूद दिखे।वही अनुमंडल क्षेत्र के सिघाड़ा, गोविंद पुर समसपुरा,छतवारा एव महुँआ बाजार सहित अन्य जगहो पर भी महापर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है।