Breaking Newsबिहारवैशाली

Vaishali News: धान काटने गए किसान की डुबने से हूई मौत।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।
हाजीपुर वैशाली।देसरी-थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव मे बुद्धवार को अपने घर से धान काटने के लिज चंबर मे ग्ए किसान की बखढ के पानी मे डुबने से मौत हो गई।मृतक गाजीपुर निवासी राज किशोर सिह के इकलौते35वर्षीय अमरनाथ सिह था।घटना तब घटी जब वह बुद्धवार को10:00बजे दिन मे घर से धान काटने के लिए चंवर मे गया था।जो अपने खेत मे पहुंचने से पहले ही रास्ते मे पैर फिसल जाने से जेसीबी द्बारा खोदे ग्ए गढे मे चला गया।पर उसके डुसते किसी ने नही देखा जब उसके पिता चंवृ से धान काट कृ घर लोटे तो पुत्र अमरनाथ को खोजे जिसपर घर वालो ने चंवर मे धान काटने के लिए जाने की बात कही।पर वह खेत मे पहुंचा ही नही था।जिस पर सभु ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी।इस दौरान पानी भरे गड्ढे से लोगो ने उसे बाहर निकाला।तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Vaishali News: A farmer who went to cut paddy died due to drowning.

मृतक के दो पुत्री एवं एक 5वर्षीय पुत्र है।उहकी मौत होते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष फैयाज हुसैन,पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।घटना को लेकर मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिहसरपंच प्रतिनिधि संजय रात्र,पूर्व मुखिया कमल सिह,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बलिद्र सिह,विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रतयाशी महेंद्र राम ने जिला प्रशासन से अविलंव मृतक के परिजनों को चार लाख रूपया मुआवजा देने की मांग किया है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स