संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-दीपावली पर्व को लेकर बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के मायाराम हाट मे शुक्रवार को खरीदारी के लिए लोगो की उमड़ी भीड़,हाट के अलावा विभिन्न दूकानो पर भी लोगो का भीड़ लगी हू्ई थी।बताते चले कि कोरोना काल को लेकर लम्बे समय से सूने पड़े दूकानो मे रौनक पड़ी,लोगो ने जमकर खरीदारी की,दूकनदारो के चेहरे पर खुशी देखी गई, वही मिठाई दूकानदार मनोज कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल बिक्री नही है।लोगो की भीड़ हर साल की तरह नही है।वही बाजारो मे भीड़ भाड़ के साथ सब्जी की खरीदारी जमकर हू्ई।इस दौरान लोगो मे कोरोना की थोड़ी सी भी भय नही देखी गई, लोगों ने सोशल डिस्टे की जमकर धज्जियां उड़ाई बिना मास्क के लोग सब्जी व अन्य सामान खरीदारी करते देखे ग्ए।