Vaishali News: चनपटियां मे समर्थन से निर्दलीय मनीष कश्यप खासे उत्साहित।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
बेतियां।चधपटियां विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे चुनाव प्रचार मे लगातार गति आ रही है।इस दौरान सभी प्रत्याशी दिन रात मतदाताओं को लुभाने मे वगे है।इन सबके बीच युवाओं के आइकाँन और निर्दलीय प्रत्याशी मनीष कश्यप देर रात तक गांव-गांव घूमकर लोगो से समर्थन मांग रहे है।मनीष का मानना है कि उनके समर्थक क्षेत्र मे मतदाताओं का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।मनीष का मानना है कि उनके समर्थक क्षेत्र मे मतदाताओं का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।उन्होंने कहा कि मै चनपटियां का नेता नही बेटा हूँ।मै भी एक किसान का बेटा हूँ और मै अच्छी तरह जानता हूँ कि आज किसान की क्या स्थिति है।
आपको बता दे कि यूथ आइकाँन मनीष आज किसी परिचय के मोहताज नही है।मनीष क्ई सालो से सामाजिक कार्यों के साथ किसानों के लिए भी क्ई आंदोलन चला चुके है।बहरहाल चनपटियां विधानसभा की जनता किसके सर पर ताज पहनाएगी यह तो चुनाव परिणाम के दिन ही पता चलेगा।लेकिन यूथ आईकाँन और निर्दलीय मनीष कश्यप के चुनाव मैदान मे आने से लड़ाई काफी दिलचस्प हो चुकी है।