संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुँआ हाजीपुर मार्ग के महुँआ थाना अतर्गत कन्हौली मोड़ के पास मंगलवार की अहले सुबह मक्ई लदा एक 14चक्के वाला ट्रक पलट गया।जिसै उस पर लदे मक्ई के सैकड़ो बोरे बिखर ग्ए।हालांकि इस घटना मे चालक खलासी और व्यापारी बच ग्ए।कोई हताहत नही हूआ।मिली जानकारी के अनूसार महुँआ की ओर से हाजीपुर तरफ जा रहे मक्ई लदा14चक्के वाला ट्रक के चालक ने संतुलन खो दिया।जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मोड़ के पास वह भंजियाते हूए सड़क किनारे पलट गई।घटना उस समय हू्ई जिस समय सड़क बिल्कुल खाली थी।लोगो का कहना है कि गाड़ी पलटने से पहले ही उस जगह से दर्जनों युवा वहां पर सड़क से दौड़ लगाते है।यह तो भगवान का शुक्र था कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई हताहत नही हूआ।इधर घटना के बाद मक्ई के बोरे इधर उधर बिखर ग्ए।हालांकि गस्ती पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे मे ले लिया।ट्रक पलटने का कारण चालक द्बारा अनियंत्रित तरीके से काफी स्पीड मे गाड़ी चलाया जाना बताया जा रहा है।
छतिग्रस्त ट्रक का फोटो संलग्न