Breaking Newsबिहार

Vaishali New: गुलनाज के हत्यारे को फाँसी दो,वतन विकास संगठन

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

हाजीपुर वैशाली।वतन विकास संगठन की ओर से एक कैडकल मार्च एवं रोषपूर्ण सभा का आयोजन संगठन के अध्यक्ष अंजारूल हक सहारा की अध्यक्षता मे किया गया।एवं एक मत से दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फाँसी देने का मांग किया गया।एव यह घोषण की गई कि संगठन गुलनाज प्रवीन के हत्यारे के विरुद्ध निशुल्क सुप्रीम कोर्ट तक मोकदमा लड़ेगी और दोषियों को फाँसी के फंदे तक पहुचाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य मे एक संपूर्ण आंदोलन की आवश्यकता है चूंकि हमारी सरकार के साथ साथ भारत की न्यापालिका भी मुँह देखी हो गयी है।आम जनो के साथ सरकार दमनकारी एवं अन्याय पूर्ण रवैये कर रही है और संप्रदायिक मुद्दों को उभार कर जन मानस को बरगला रही है।सरकार के भेद भाव से देश संपूर्ण रूप से गुलाम हो जाएगा।इस सभा मे वतन विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैयदूल जफर अंसारी, संगठन के प्रवक्ता हबीब अहमद,आदिल इमाम, अरूण सहनी,सीटू के नेता अनुपम दा,शेयम सुन्दर,राष्ट्रीय नेत्री बाँबी शबनम, के अलावा विभी लोगो ने इस विरोध सभा को सम्बोधित किया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स