Bihar News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में क्विज, पेंटिंग, भाषण और खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने दिखाया उत्साह

संवाददाता : राजेन्द्र कुमार
राजापाकर / वैशाली । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आज दूसरे दिन बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजापाकर
विद्यालय परिसर में क्विज, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
केसीआई विद्यालय राजापाकर
यहां भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यालय के डायरेक्टर एस.पी. सिंह ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए कहा कि “पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जीवन का अहम हिस्सा है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।”
अन्य विद्यालयों में आयोजन
प्रखंड क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी खेल दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बच्चे उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।
उपस्थित शिक्षकगण
प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, देवानंद दास, शिव शंकर प्रसाद सिंह, रीता कुमारी, किरण कुमारी, नीलम कुमारी, हरिनंदन कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।