बिहार
VaishalI : राघोपुर के राष्ट्रीय पोषण माह मेला का किया गया आयोजन

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।राघोपुर प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय सभागार मोहनपुर मे राष्ट्रीय पोषण माह मेला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्धाटन सीडीपीओ राजलक्ष्मी कुमारी ने किया।पोषण माह मेला मे अन्य प्रासन गोद भराई रस्म को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई।
इस दौरान सीडीपीओ ने बच्चों को पौष्टिक आहार समय समय पर चिकित्सक का सलाह लेने की बात कही,मेला मे मौजूद सभी आँगनवाड़ी सहाहिका ने कुपोषण मुक्त स्वस्थ और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।इस दौरान सही पोषण देश रोषन का नारा दिया गया।पोषण माह मेला मे सीडीपीओ राज्य लक्षमी कुमारीपर्यवेक्षिका सीमा कुमारी, सुषमा कुमारी, केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर श्री सतीश कुमार कम्युनिटी हेल्थ कोआँडिनेटर नीतीश कुमार समेत क्ई आँगनवाड़ी सेविका शामिल हूँई।