संवाददाता – राजेन्द्र कुमार
राजापाकर/वैशाली। वैशाली जिले के चौसीमा कल्याणपुर में 5 सितंबर को आइसक्रीम विवाद को लेकर हुई घटना में हिरासत में लिए गए मोहम्मद नसीर शाह की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।

इस घटना को लेकर बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी शनिवार को गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों से भी बात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली।
घटना का पृष्ठभूमि
पीड़ित परिवार ने बताया कि 5 जुलाई की शाम मिलाद के जलसे के दौरान आइसक्रीम बेचने वाले से एक महिला का विवाद हुआ। मामले में पुलिस को बुलाया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने रात में अंधेरे का फायदा उठाकर महिलाओं, पुरुषों, बच्चों और बुजुर्गों को बेरहमी से पीटा और कई लोगों को गिरफ्तार किया।
इसी दौरान हिरासत में लिए गए नसीर शाह की दो दिन बाद मौत हो गई, जिससे गांव में दहशत और सन्नाटा फैल गया।
आयोग की आश्वासन
गुलाम रसूल बलियावी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अल्पसंख्यक आयोग निष्पक्ष जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।