Vaishali Hajipur : खड़गपुर गंगा घाट पर पशु का चारा लेकर आ रहे नाव पलटा,एक युवक लापता

राजेन्द्र कुमार सिंह वैशाली हाजीपुर। महनार-चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गंगा घाट पर पशु का चारा लेकर आ रही नाव गहरे पानी मे पलट गया, हालांकि नाव पर सवार सभी लोग तैरकर बाहर निकल आये लेकिन एक युवक लापता बताया जा रहा है,गंगा मे नाव डुबने की खबर के बाद गांव मे हड़कंप मच गई और भाड़ी संख्या मे लोगो की भीड़ गंगा घाट पर जुट गई वही नाव पर सवार लापता युवक की तलाश मे स्थानीय गोताखोर युवक की तलाश मे जुट गई लेकिन काफी खोजबीन के बाद युवक का पता नही चल पाया है।
वही घटना की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।जिसके बाद स्थानीय प्रशासन द्बारा गंगा मे युवक की खोजबीन के लिए एसडीआर्एफ की टीम को मौके पर बुलाया।क्ई घंटो के बाद पहुंची एसडीआर्एफ की टीम शव खोजने मे जुटी है।घटना के संबंध मे बिलट चौक निवासी गंगा मे डुबे युवक के पिता संजीत महतो ने बताया कि उनका लड़का18वर्षीय अनुराग कुमार गांव के अन्य लोगो के साथ नाव पर सवार होकर नदी के उस पार पशु के लिए चारा लाने गया था और नाव से वापस आने के दौरान नाव अचानक पानी मे डुब गया।हालांकि इस दौरान नाव मे सवार अन्य लोग तैरकर बाहर निकल आया लेकिन उनका लड़का अनुराग पानी मे डुब गया है।
बताया गया कि नाव पर5से6लोग सवार थे तभी ये हादसा हूआ फिलहाल एसडीआर्एफ की टीम युवक की खोजबीन मे जुटी है।समाचार लिखे जाने तक युवक का शव नही मिल पाया वही गंगा मे डुबे युवक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।युवक नौवी क्लास का छात्र बताया गया है।