Vaishali Hajipur : बाईक से गिरकर 45 वर्षीय महिंला की मौत मचा कोहराम

राजेंद्र सिंह वैशाली हाजीपुर। विदुपुर थाना क्षेत्र के चक सिकन्दर एन्एच 322 हाजीपुर जंदाहा मार्ग पर शुक्रवार को चक सिकन्दर स्थित पेट्रोल पंप के निकट जर्जर सड़क होने के कारण एक 45वर्षीय महिंला बाईक से गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिंला की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक महिंला की पहचान विदुपुर प्रखंड के ही नवानगर पंचायत के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय अरविंद सिह के पत्नी विभा देवी के रूप मे हूँई है।
मिली जानकारी के अनूसार शुक्रवार की सुबह मृतक विभा देवी अपने पुत्र के साथ बाईक से पानापुर लंगा स्थित भूईया बाबा के स्थान पर दूध चढाने व पूजा करने के लिए निकली थी।
इसी बीच चकसिकंदर बाजार स्थित पेट्रोल पंप से बाइक मे पेट्रोल लेकर सड़क पर निकली तो बाइक से महिंला सड़क पर निचे गिर गई, गिरने के दौरान महिला के सिर मे चोट आई जिसको लेकर एक निजी क्लीनिक मे इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताते चले कि मृतक विभा देवी के पति स्वर्गीय अरविंद सिह कैसर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण डेढ साल पहले मौत हो गया था।