राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली।महुँआ हाजीपुर सड़क के बेर्ई के पास हूँई घटना लोगो ने दोनो ट्रको पर सवार घायल चालक और खलासी को भेजा अनुमंडल अस्पताल महुँआ।सभी घायलो को स्थानीय लोगो ने आनन फानन मे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा।टक्कर लगने से दोनो गाड़ियों के सामने के परखच्चे उड़ ग्ए।

घटना शुक्रवार की सुवह हूँई।मिली जानकारी के अनूसार हाजीपुर की ओर से महुँआ आ रहे ट्क ने सामने से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।यह टक्कर इतनी जोरदार टक्कर मार दी।यह टक्कर इतनी भीषण थी कि इसके आवाज2किलोमीटर तक सुनाई दिए।आवाज सुनकर लोग दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पं हुचे।लोगो ने बताया कि टक्कर के बाद दोनो ट्क मे फसे थे।और दर्द से कराह रहे थज। लोगो ने ट्रक मे फसे दोनो चालको किसी तरह बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लि सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।लोगो ने यह भी बताया कि दोनो ट्क पर दो खलासघ भी घायल हूऐ. है।हालांकि चालक की हालत गंभीर बनघ हूँई थी।लोगो ने यह भी बताया कि आई यह भगवान का शक्र था जो इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई हतखहत नही हूआ है।जिस तरह घटना हूँई थी दोनो गाड़ियों पर सवार लोगो और चालको को सच पाना मुश्किल था।