वैशाली रिपोर्टर-राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर । वैशाली महनार वैशाली जिला विकलांग कल्याण संघ के बैनर तले संघ के अध्यक्ष जसबीर कुमार सिह के नेतृत्व मे अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों टोले से आकर अपनी ग्यारह सूत्री मांगो के समर्थन मे दिव्यांग जनो ने महनार अनुमंडल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किये ।

मांग- पत्र अनुमंडल पदाधिकारी मनोज प्रियदर्शी को दिया।दिए मांग पत्रो मे बताया कि यह लोग वर्षो से अन्तोदय योजना के तहत अनाज।सामाजिक सुरक्षा पेशन की राशि4सौ से बढकर तीन हजार करने,जिला से लेकर सभी प्रखंडो मे दिव्यांग भवन प्राईवेट कंपनियों कार्यालय मे नौकरी सुनिश्चित कराई जाए।सरकारी जमीन पर बनी दूकानो मे विकलांगो को भी दूकान दिया जाए ताकि वह भी दूकान चलाकर रोजी रोटी की समस्या हल कर सके इसके अलावा और मांगे शामिल थे।