Breaking Newsबिहार
Vaishali : विश्वास मत हासिल करने पर बधाई

राजेन्द्र कुमार सिह वैशाली हाजीपुर। राजपाकर प्रखंड प्रमुख ललिता देवी के विश्वास मत हासिल करने पर लोगो ने बधाई दी है।प्रमुख पर बीते दिनो अविश्वास लगने के बाद बहुमत हासिल करने की तिथि निर्धारित होने पर वर्तमान प्रमुख तथा उपप्रमुख ने उन्नीस सदस्यीय कमेटी मे चौदह पंचायत समिति सदस्यों के साथ बहुमत सिद्ध कर दिया । प्रमुख ललिता देवी तथा समाजसेवी नथूनी प्रसाद सिह ने सभी।पंचायत समिति तथा अपने शुभ चितंको के प्रति आभार वयक्त किया है।
वही जाफरपटी के पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार सिह,परमानंद सिह,बाकरपुर पंसस रामप्रेस राय,बुधनी देवी, बरियारपुर पंसस यदुनंदन राम,रामप्रबेस सिहरमेश प्रसाद सिह,समेत दर्जनों लोगो ने प्रमुख उपप्रमुख की बधाई दी है।