Vaishali :सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्वच्छता ग्राहियो ने अपनी विभिन्न विषयों को लेकर बैठक

राजेन्द्र कुमार सिंह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर प्रखंड के भलूई पंचायत भवन के परिसर मे शुक्रवार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हूऐ स्वच्छता ग्राहियो ने अपनी विभिन्न विषयों को लेकर बैठक की।
स्वच्छताग्राही संघ के प्रखंड अध्यक्ष शुभ नारायण राय की अध्यक्षता व राजीव कुमार के संचालन मे हूँई बैठक मे स्वच्छताग्राही ने प्रशिक्षणोपरांत अभी तक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदत नही किए जाने स्वच्छताग्राहियो द्बारा लाभुको को शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित करने एवं दबाव बनाने के कार्य के निर्मित प्रोत्साहन राशि 150 रूपये का भूगतान नही होने पर क्षोभ प्रकट किया गया।स्वच्छताग्राहियो ने संबंधित अधिकारियों से उनकी मांगो पर विचार करते हूऐ प्रमाण पत्र दिए जाने एवं प्रोत्साहन राशि का भूगतान किए जाने की मांग की है।मौके पर स्वच्छताग्राही धमेन्द्र कुमार,दुखन सिह,राजु कुमार, मोहम्मद हफीज,मीरा कुमारी,रेणू कुमारी आदि मौजूद थी ।