Breaking Newsबिहार

Vaishali Bihar: भीषण सड़क हादसे मे दो संगे भाइयो की दर्दनाक मौत,सरकार से मृतक के आश्रित के नौकरी देने की मांग।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

सोनपुर/सोनपुर–महात्मा गाँधी सेतू पाया संख्या20के पास भीषण सड़क हादसा मे दो सगे भाइयो की दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा तब हू्ई जब दोनों भाई एक स्कूटी पर सवार होकर पटना से अपने घर सोनपुर के मीना बाजार शुक्रवार के देर तक लौट रहे थे तभी बेलगाम ट्रक ने दोनोँ भाईयो को कुचल दिया।जिसके चलते घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई।परिजनों के मुताबिक बड़ा भाई पदमरंजन कुमार डुलेक्स पेंट कंपनी मे मैनेजर था जबकि छोटा भाई विश्वजीत कुमार उसी कंपनी मे सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।और कंपनी का काम निपट कर घर लौटने के दौरान दोनो सगे भाई हादसे के शिकार हो ग्ए।मृतक के पिता अरविंद कुमार सिह ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों के द्बारा उन्हें घटना के बारे मे जानकारी मिली वही घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है।ऐसे मे पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी और ट्रक को जप्त कर लिया।मालूम हो कि मृतक के परिवार मे अगले सप्ताह शहनाई बजने वाली थी।बड़ी शौक से मृतक दोनो भाइयो ने न्ए भवन का निर्माण किया है।जिसका गृह पूजा भी होने वाला था।समाजसेवी अरविंद कुमार सिह के मृतक दोनो पुत्रो को शनिवार के दिन कालीघाट पर मृतक के 2वर्षीय पुत्र राजवीर सिह ने जब अपने पिता के मुस्य अग्नि दी तब घाट पर उपस्थित सैकड़ो लोगो को आँख से दुख के आँसू टपक पड़े।इस हिर्दय विदारक दृश्य की जब उनके दरबाजे पर जब चर्चा चली तो दूर से आये हजारों सगे संबंधियो एवं अपने लोगो द्बारा आँख मे आँसू रोकना चाहकर भी नही रोक सके।घटना की खबर सुनते सारण स़ासद सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढि ने मृयक के पिता एवं परिवार के लोगो को इस विकट घड़ी मे धर्य रखने का भगवान से आग्रह किया।सोनपुर अधिवक्ता संघ संस्थापक विश्वनाथ सिह महा सचिव अभय कुमार सिह,लोकसेवा आश्रम के वयवस्थापक विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, भाजपा नेता धनजंय सिह,नरेश सिह,मुकेश सिह,लोजपा नेता राकेश सिह,गौतम सिह,पूर्व मुखिया रंधीर कुमार सिह ने बिहार सरकार से मांग किया है कि विधवा मंजू देवी को सरकारी नौकरी दो वर्षीय पुत्र रनवीर सिह को पढाई लिखाई की समुचित वयवस्था एवं 25लाख रूपये मुआवजा देने की मांग की है।इस घड़ी घटना के बाद परिजनों के साथ सोनपुर वासियो मे कोहराम मच गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स