Vaishali : एआईएसएफ ने चलाया सदस्यता अभियान

राजेन्द्र कुमार सिह हाजीपुर वैशाली। राजापाकर थाना के बराँटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर मे एआईएसएफ के कार्यकर्ता ओ ने चलाया सदस्यता अभियान।इस दौरान एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं जिला संयोजक राँकी पांडे के नेतृत्व मे दर्जनों युवाओं ने एआईएसएफ की सदस्यता ग्रहण किया।वही जिला संयोजक राँकी पांडे ने बताया कि विगत 30 अगस्त को हम लोगो ने संगठन के बैनर तले अक्षयवट राय स्टेशन चौक पर जेईई और नीट की परीक्षा स्थगित करने को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया था। क्योंकि एक तरफ कोरोना महामारी विकराल रूप लिए हूऐ है। वही ऐसी स्थिति मे भारी संख्या मे छात्रो का जुटना बहुत बड़ी समस्या है।
लेकिन सरकार अपने अड़ियल रवैया के कारण परीक्षा स्थगित नही कर रही है।जबकि सरकार को परिस्थितियों को देखते हूऐ परीक्षा स्थगित करनी चाहिए।हम सरकार से मांग करते है की जेईई और नीट की परीक्षा को स्थगित करे।अगर सरकार नही मानती है तो संगठन चरणबद्ध तरीकें से आंदोलन करेगी।मोके पर मोहित कुमार, धमेन्द्र कुमार, उदय कुमार, विजय कुमार, आदित्य कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।