Breaking Newsबिहार
Vaishali : कुशहर जंदाहा में स्कॉर्पियो पढ़ने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल

संवाददाता राजेंद्र सिंह वैशाली । कुशहर जंदाहा सड़क के सिघाड़ा आई टी आई कालेज के निकट एक तेज रफ्तार स्काँर्पियो गाड़ी पेड़ में धक्का मारते हूऐ गढे मे पलट गई । पानी भरे गढे मे पलट जाने से गाड़ी मे सवार पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो ग्ए ।
घायलों को स्थानीय लोगो ने निकालकर महुँआ अनुमंडल अस्पताल भेजा जहां दो की हालत गंभीर है,सूचना पर पंहुची पुलिस।