Breaking Newsउतरप्रदेश

Uttar Pradesh News : सीएम योगी ने डीएम-एसपी को दिए आदेश, 15 जिलों के अलावा जहां भी कोरोना के मरीज हैं उन इलाकों को तुरंत करें सील

 

मनोज कुमार राजौरिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि 15 जिलों के अलावा भी जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, वहां प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करने में कोई कोताही न बरतें। लखनऊ से आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। डीएम और एसपी देखें, जहां थोड़ी भी जरूरत महसूस हो, उस इलाके को सख्ती से पूरी तरह सील कर दिया जाए। इन इलाकों के निवासियों को आवश्यक वस्तुएं सुलभ कराने के लिए डोर स्टेप डिलिवरी व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।

पंद्रह जिलों में कुछ जगह हो रही है लापरवाही
सीएम ने 15 जिलों के हॉट स्पॉट क्षेत्रों को सील करने के बाद गुरुवार को टीम-11 के साथ इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा, आज मैंने हॉट स्पॉट की सर्वे रिपोर्ट देखी है। अब भी कुछ जिलों में लापरवाही बरती जा रही है। यह लापरवाही बंद की जाए। यूपी के कुल 40 जिलों में 410 पॉजिटिव केस आए हैं।
ये जिले अब अपने यहां देखें कि एक भी पॉजिटिव केस आया तो वहां हॉटस्पॉट चिह्नित कर सख्ती से उसे 100 प्रतिशत सील कर दें। कोई गलतफहमी में न रहे। उस जिले में हॉटस्पॉट को कवर कर घेर लें। केवल वहां मेडिकल, स्वच्छता टीम व डोर स्टेप डिलिवरी की सेवा ही हो पाएगी।

हर जिले में जांच कलेक्शन सेंटर बनाएं:
मुख्यमंत्री ने कहा, तीन मार्च को एक जिले में केस था, अब बढ़कर 40 जिलों में हो गया। बाकी में भी सतर्कता बरती जाए। बहुत से जिलों में सैम्पल और  टेस्टिंग भी नहीं हुई है। हर जिलें में जांच कलेक्श्न सेंटर बनाया जाए। कोविड फंड से हर जिले को फंड देंगे। जो लोग होम क्वारंटीन में हैं, उनकी जांच हो। जरूरत पड़ने पर उन्हें इंस्टीटयूशनल क्वारंटीन कर लिया जाए। यह काम बहुत व्यवस्थित तरीके  से करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि सील किए गए हॉटस्पॉट में सर्विलांस गतिविधियां बढ़ाई जाएं। वहां सेक्टरवार विभाजित करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।

सभी वेंटिलेटर का होगा ऑडिट 
सभी राजकीय अस्पतालों एवं मेडिकल कालेजों में उपलब्ध वेंटिलेटरों का ऑडिट करा लिया जाए। सभी वेंटिलेटरों को क्रियाशील स्थिति में रखा जाए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स