Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Uttar Pradesh : आवश्यक वस्तुओं की सप्‍लाई से सार्थक होगा लॉकडाउन बढ़ाना : अखिलेश यादव

 

दाता मनोज कुमार राजौरिया :   लॉकडाउन बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि संक्रमण की सघन जांच, स्वास्थ्यकर्मियों की चौतरफा सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बढ़ाने से लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने की मांग सार्थक होगी।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश ने ट्वीट किया ”लॉकडाउन को बढ़ाये जाने की तार्किक मांग, तब ही सार्थक साबित होगी जब कोरोना की सघन जांच हो। स्वास्थ्यकर्मियों को चतुर्दिक सुरक्षा तथा जनता को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मिल सके।”  उन्होंने सरकार से कहा ”नकदी की समस्या खत्म करने के लिए बैंकों के साथ गांव-मुहल्ले और कॉलोनी स्तर पर व्यवस्था करनी होगी।”
अखिलेश ने अपने कार्यकाल में शुरू की गयी यूपी-100 सेवा का नाम बदले जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा ”दूरदर्शी व्यवस्थाओं का महत्व आपदा के समय ही समझ आता है। नाम या नम्बर बदलने पर भी इनसे जिनकी सहायता होती है व जिनका जीवन बचता है, वे सदैव इनके पीछे के मूल प्रेरक को ही याद करते हैं।  उन्होंने कहा ”ऐसी जन-कल्याणकारी व्यवस्थाओं की सफलता देखकर अपने कार्यों के प्रति बेहद संतोष होता है व ख़ुशी भी।”

 

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स