Covid-19: प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं डीएम ने की समीक्षा बैठक

दिलीप कुमार : इटावा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ रजनीश दुबे ने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में समीक्षा बैठक में कहा की कोविड-19 वायरस से लड़ने के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल क्वालिटी कंट्रोल को फालो किया जाए, कोविड-19 के हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, चिकित्सालय के गंभीर मरीजों का हर घंटे परीक्षण किये जाने, विश्वविद्यालय के आसपास के गेस्ट हाउस को कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत हेल्थ वर्कर्स के क्वारंटाइन के लिए उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
तदुपरांत प्रमुख सचिव द्वारा चिकित्सालय के इमरजेंसी , ट्रामा सेंटर एवं फ्लू ओपीडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में की गई समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी जे.बी. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ,मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसएन तोमर, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डा. राजकुमार सहित कई संकाय के डॉक्टर आदि उपस्थित रहे।