Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Uttar Pradesh : सैफई पीजीआई पहुंचे कमिश्रर और आईजी , इटावा डीएम और एसएसपी भी साथ मौजूद,घायलों का हाल चाल जाना

 

मनोज कुमार राजौरिया : आज सुबह तड़के औरैया में हुए ट्रक हादसे में मारे गये और घायल हुए लोगो को सैफई पीजीआई में भर्ती करवाया गया है जिसमे घटनास्थल और पीजीआई तक लाने में करीब 23 लोगो की मृत्यु हो गई जिसकी सूची सैफई पीजीआई द्वारा जारी कर दी गयी है,

★ सैफई पीजीआई पहुंचे कमिश्रर और आईजी , इटावा डीएम और एसएसपी भी साथ मौजूद,घायलों का हाल चाल जानने के लिए पहुंचे,

★ उत्तर प्रदेश  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मरने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कमिश्नर और आईजी कानपुर को घटनास्थल का दौरा कर हादसे के कारणों की तत्काल रिपोर्ट मांगी है.

★ औरैया की सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि 24 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, फिलहाल 22 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. 15 लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें सैफई पीजीआई में रेफर किया गया है. एडीजी जय नारायण सिंह भी घायलों से हालचाल लेने जिले अस्पताल पहुंचे हैं.

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स