UP News: बसपा सुप्रीमो मायावती के पिता का निधन, दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
बसपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के पिता प्रभु दयाल का निधन हो गया है. वह 95 वर्ष के थे. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने यह जानकारी दी है. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. बता दें कि मायावती का परिवार मूलरूप से गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी के बादलपुर गांव का निवासी हैं. मायावती के पिता प्रभु दयाल सरकारी नौकरी में थे और बच्चों की पढ़ाई के लिए बादलपुर से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। बसपा चीफ मायावती के पिता प्रभु दयाल उन्हें आईएएस अफसर बनाना चाहते थे. हालांकि बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आने के बाद मायावती ने राजनीति की राह पकड़ ली.
मायावती को आईएएस बनाना चाहते थे प्रभु दयाल
उनके पिता प्रभु दयाल सरकारी नौकरी में थे, इस वजह से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. जबकि दिल्ली में ही मायावती और उनके भाई-बहनों ने पढ़ाई-लिखाई की थी. हालांकि प्रभु दयाल अपनी बेटी मायावती को आईएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन बसपा संस्थापक कांशीराम के संपर्क में आने के बाद उन्होंने (मायावती) राजनीति की राह पकड़ ली और फिर उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज भी हो गईं.