गुलाब चन्द्र गौतम प्रतापगढ़ । राजगढ़ प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग राजगढ़ बबुरहा मोड़ के समीप हाईवे के किनारे साइकिल बना रहा दुकानदार को ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। सिर फटने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत राजगढ़ निवासी आनंद कुमार गुप्ता उर्फ लंगडू(45) पुत्र महंत गुप्ता अपनी साइकिल की दुकान खोल रखा था।रोज की तरह आज सोमवार की सुबह दुकान पर साइकिल बनाकर जैसे खड़ी किया उसी बीच एक नई ट्रेलर ने चपेट में ले लिया!जिसमें दुकानदार आनंद की दर्दनाक मौत हो गई।आंखों के सामने यह हादसा देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया।टक्कर मारकर भाग रही ट्रेलर को ग्रामीणों ने पकड़ा और भुपियामऊ पुलिस को सौंपा। मौके पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहीयों के साथ शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व तहरीर प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।