मेरठ न्यूज: घर मे घुसकर चोरी की घटना को अन्जाम देने वाले दो शातिर चोर गिरफ्तार।

संवाददाता: रेनू
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेशानुसार क्षेत्र में घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना नौचंदी के कुशल मार्गदर्शन में 24 अगस्त को थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर उवैद खान पुत्र रहीश खान व फरमान पुत्र पप्पू खान निवासी गण मंजूर नगर जैदीफार्म थाना नौचन्दी मेरठ को चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके सम्बन्ध में थाना नौचंदी पर मुकदमा अपराध संख्या 361/2021 धारा 457/380/411 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी अभियुक्तगण
उवैद खान पुत्र रहीश खान निवासी मंजूरनगर जैदीफार्म थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, फरमान पुत्र पप्पू खान निवासी मंजूर नगर जैदीफार्म थाना नौचन्दी मेरठ। बरामदगी का विवरण एक मोबाइल सेट वीवी कम्पनी, गले का सेट मय झुमके चांदी के (गोल्डन पोलिस), पाजेब सफेद धातु, चांदी की मटर माला (गोल्डन पोलिस), एक रानी हार आर्टीफिशियल, पैर के बिछुए तीन जोड़ी सफेद धातु, पांच अंगुठी, आर्टिफिशियल सेट कान के झुमके तीन पीस, एक छोटी पायल सफेद धातु एक पीस, एक चैन पैंडिल लॉकेट आर्टिफिशियल, एक पीस टीका आर्टिफिशियल, एक पीस झुमकी आर्टिफिशियल, 12 पीस अंगुठी के आर्टिफिशियल, दो घड़ी बच्चों की छोटी वाली।