आजमगढ़ अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई दो लोगों की मौत

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता
आजमगढ़। लखनऊ बलिया राजमार्ग मैं फूलपुर कोतवाली के इट कोहिया में शुक्रवार देर रात को एक होंडा सिटी कार जो पेड़ में जा घुसी उस कार में बैठे दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतकों की के नाम अबू हाजमा पुत्र मुख्तार उम्र 27 वर्ष ग्राम सुरई थाना क्षेत्र सरायमीर वह दूसरा मोहम्मद आतिफ पुत्र इरफान उम्र 26 वर्ष कोतवाली फूलपुर क्षेत्र जगदीशपुर का निवासी है अबू हाजमा आजमगढ़ में ही रहता था जो कि एक पोर्टल का पत्रकार था जबकि आतिफ खाड़ी देश में रहता था जो अपने निवास लखनऊ में आया हुआ था हौंडा सिटी में सवार दोनों युवक जौनपुर के साहगंज किसी कार्य के लिए गए थे रात्रि 9:30 बजे अपने घर की तरफ लौट रहे थे कि अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी और कार के परखच्चे उड़ गए और वही दोनों युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और आसपास के लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और कोतवाली लेकर आई और बाद में सब का पंचनामा बनाकर उनके उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया