मेरठ न्यूज: चोरी की ट्राली मय पंखा व पम्पसैट सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी किठौर, सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय/थाना प्रभारी थाना मुण्डाली के दिशा निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 16 जुलाई को थाना मुण्डाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मुण्डाली के ग्राम आड से समयपुर जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रहे थे। कि दो व्यक्ति एक ट्राली मय पंखा (पम्पसैट) खींचकर ले जा रहे थे। दोनों को रुकने को कहा गया तो नहीं रुके, शक होने पर एकबारगी दबिश देकर दोनों व्यक्तियों को पकड कर नाम पता पूछा गया तो 1. नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी ग्राम आड थाना मुण्डाली जनपद मेरठ, 2. नूरुद्दीन पुत्र हफीज निवासी ग्राम मऊखास थाना मुण्डाली जनपद मेरठ । पूछताछ करने पर
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनाँक 14/08/2021 की रात्रि को ग्राम आड के जंगल से ट्राली मय पंखा (पम्पसैट) चोरी किया था । जिसके सम्बंध में थाना मुण्डाली पर मुआवजा संख्या 281/21 धारा 379/411 भादवि पंजीकृत किया गया । दोनो अभियुक्तो को चोरी की गयी ट्राली मय पंखा (पम्पसैट) के साथ ही गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनको जेल भेजा गया है।