रबीन्द्र नाथ गुप्ता आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण व अपराधियों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्वेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व स्वाट टीम के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग अलग टीम बनाकर क्षेत्र में हो रहे अपराध व अपराधियों की धरपकड़ करने हेतु लगातार भ्रमण शील रहकर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही थी ।

सूचना प्राप्त हुई की गैंगेस्टर कोर्ट के पश्चिमी छोर गेट पर दो व्यक्ति अवैध तरीके से लाइसेंसी शस्त्र लिए हुए हैं जिस के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली केo केo गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम व स्वाट टीम द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम मडया जाने वाली रोड पर गंगेस्टर कोर्ट पश्चिमी छोर पर गेट के पास बिना नंबर की खड़ी कार दो व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि जो असलाहा उनके पास है।
उसका लाइसेंस किसी और के नाम पर है बिना लाइसेंस के ही लेकर घूम रहे हैं उक्त कृत्य के आधार पर थाना स्थानीय पर मुoअoसंo268/2020 धारा 3/25/30A.Act थाना कोतवाली आजमगढ़ बनाम एक अरुण कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव सा़o एकडंगी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ दूसरा मुलायम यादव पुत्र सत्यराम साo कोयला एकडंगी थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ ने पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
अभियुक्तों के पास से दो अदद 12 बोर पंप एक्शन गन व 10 अदद जिंदा कारतूस व 1अदद 30 बोर पिस्टल व 7 अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्तों के कब्जे से बरामद कार जिसका कोई कागजात नहीं दिखाने के कारण थाना स्थानीय लाकर MV Act. की धारा में सीज किया गया अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।