मेरठ न्यूज: लूट की घटना का सफल अनावरण, 04 अभियुक्त गिरफ्तार व लूट का सामान बरामद।

संवाददाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में 12 अक्टूबर को थाना क्षेत्र मेडिकल में गर्वित फाईनेन्स के ऑफिस में घुस कर तमन्चे के बल पर लूट करने के सम्बन्ध में थाना मेडिकल पर वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 569/2021 धारा 395/412/ 506 पंजीकृत कर घटना के सफल अनावरण हेतु टीमे गठित की गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन मेरठ के मार्गदर्शन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सख्ती दिखाते हुए चलाए गए अभियान में थाना मेडिकल पुलिस व क्राइम ब्रांच मेरठ की संयुक्त टीम ने चैंकिंग के दौरान मिमहेन्स तिराहे पर अभियुक्तगण विकाश पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरहेणा थाना खरखौदा मेरठ, प्रदीप पुत्र सुधीर निवासी ग्राम नरहेणा थाना खरखौदा मेरठ, मनीष पुत्र दशरथ निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद, गुलफान उर्फ पहलवान पुत्र रसीद निवासी आशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियाबाद को दो तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, चोरी की दो मोटरसाईकिल 17500/- रु0 नकद सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगण ने पूछताछ पर घटना का जुर्म इकबाल किया है । जिनकी निसादेही पर नरहेड़ा कब्रिस्तान से एक मोबाईल एप्पल आईफोन एस-6, एक अंगूठी पीली धातु, एक पावर बैंक तथा घटना के समय अभियुक्तगण द्वारा अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से प्रयोग किया गया हैलमेट तथा एक कैप बरामद हुई है । वादी मुकदमा द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगण को पहचानकर बरामदा माल अपना होना बताया। पूछताछ का विवरण गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगण विकाश पुत्र पप्पू, प्रदीप पुत्र सुधीर, मनीष पुत्र दशरथ, गुलफान उर्फ पहलवान पुत्र रसीद ने संयुक्त रुप से बताया कि इनका पांचवा साथी अमित पुत्र सुभाष ने कुछ दिन पूर्व गर्वित फाईनेन्स से एक मोबाईल फोन फाईनेन्स कराया था । उसने ये इन सभी को बताया था कि आफिस में अच्छा खासा पैसा रखा होता है । जिस पर इन सभी ने घटना से तीन दिन पहले आकर पूरी रैकी की थी। 12 अक्टूबर को दोपहर के समय ये चारों गर्वित फाईनेन्स के आफिस में घुस गये थे । वहाँ पर मालिक व एक लड़की को तमंचे के बल पर बंधक बनाकर नगदी अंगूठी व मोबाईल फोन लूट लिये थे । इनका पांचवा साथी अमित आफिस के बाहर सड़क पर खड़ा होकर रैकी कर रहा था तथा घटना करने के बाद ये पाँचो मोटरसाईकिल पर बैठकर नरहेडा कब्रिस्तान पर आये थे । वहाँ पर लूट के पैसों का बंटवारा किया था । इन पाँचों के हिस्सों में 07-07 हजार रु0/- आये थे । लूट का माल इन्होने वहीं कब्रिस्तान में एक पेड़ के पास झाड़ियों में छिपा दिया था । लूट का कुछ सामान इनके पांचवे साथी अमित के पास है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता विकाश पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरहेणा थाना खरखौदा मेरठ, प्रदीप पुत्र सुधीर निवासी ग्राम नरहेणा थाना खरखौदा मेरठ, गुलफान उर्फ पहलवान पुत्र रसीद निवासी आशोक विहार थाना लोनी जनपद गाजियावाद। बरामदगी
02 तमंचे 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 मोटरसाईकिल घटना में प्रयुक्त, 01अंगूठी पीली धातु, 17500रु0/- नगद, 01 पावर सप्लाई, 01 मोबाईल फोन एप्पल एस-6, 01 हैलमेट घटना के समय प्रयुक्त, एक कैप घटना में प्रयुक्त।