Etawah News : शिवपाल के काफिले को रोक, व्यापारियों ने दुकानें खुलवाने की मांग रखी

शिवपाल के काफिले को रोक, व्यापारियों ने दुकानें खुलवाने की मांग रखी
आशीष कुमार । कोरोना महामारी के चलते जिले की आधी आवादी हॉटस्पॉट होने के कारण बैंड है जिसके चलते आज व्यापारियों ने प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के काफिले को रोक अपनी व्यथा बताई। व्यापारियों का कहना है कि क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद भी कस्बे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को प्रशासन नहीं खोल रहा है। जिससे व्यापार चौपट है।
व्यापारियों की बात सुनकर श्री यादव ने कहा कि वो जल्द ही अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या का निस्तारण कराएगे।
एक व्यापारी के निधन पर कस्बा पहुंचे प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की गाड़ी जैसे ही सब्जी मंडी गेट के पास पहुंची तो कुछ व्यापारियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जिसपर श्री यादव का काफिला रुक गया और वह व्यापारियों की बात सुनने लगे।
व्यापारियों ने उन्हें बताया कि त्यौहार का समय चल रहा है और प्रशासन कंटेन्मेंट जोन के नाम पर व्यापारियों काा उत्पीड़न कर रहा है। सब्जी मंडी, गुड़ मंडी, होमगंज, कटरा बुलाकीदास में अवधि बीत जाने के बाद भी बल्लियों को नहीं हटाया गया है। इससे 15 दिन बाद भी बाजार नहीं खुल पा रहा है।
व्यापारियों का कहना था कि जो लोग पॉजिटिव पाए गए थे वह इलाज के बाद घर वापस भी आ गए हैं लेकिन इसके बाद भी इलाके सील हैं। इसी तरह से किराना गली भी सील कर रखी गई है। कई बार एसडीएम से मिलने के बाद भी उनकी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।