Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: बाह पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही, 8 सटोरिए गिरफ्तार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सट्टे की खाई बाड़ी का काम बड़े पैमाने पर फल फूल रहा था। प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर सटोरियों की जानकारी जुटाई और इनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव चौरंगा बीहड़ में सट्टे की खाई बाड़ी की जा रही है जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सटोरियों के खिलाफ जाल बिछाया।

मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर चौरंगा बीहड़ स्थित राहुल शर्मा के यहां पुलिस टीम ने दबिश दी। दबिश के दौरान वहां मौजूद सटोरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से आठ सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर व दो जिंदा कारतूस तीन सौ पन्द्रह बोर एवं सट्टे की पर्ची व पैतीस हजार एक सौ पचास रुपए व सात मोबाइल मौके से बरामद किए। गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ के दौरान करीब नौ अन्य व्यक्तियों के नाम मोबाइल चैट के माध्यम से प्रकाश में आए हैं। सटोरियों के खिलाफ बाह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। वही सटोरियों को छुड़ाने के लिए रात भर नेताओं के फोन घन घनाते रहे। प्रभारी निरीक्षक ने सटोरियों को छोड़ने से स्पष्ट मना कर दिया।पूछताछ के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों के यहां भी पुलिस दबिश दे रही है मगर ये लोग भूमिगत हो गए हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियो के खिलाफ जुआ सट्टा अधिनियम 3/4 और आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत कार्यवाही की है। एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी के निर्देशन में पूरे जिले में अपराधियों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राहुल शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी चौरंगा बीहड़, सुभाष पुत्र गौरीशंकर निवासी गंज, संजीव पुत्र कृष्णा गुप्ता कल्याण सागर गली, योजित गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र अवधेश गली गोपाल जी, हर्ष पेंगोरिया पुत्र भरत पैंगोरिया सदर बाजार, गौरव पुत्र हरिकिशन निवासी कांदरपुरा जैतपुर, शशि कुमार पुत्र सियाराम निवासी महुआ साला थाना खेड़ा राठौर, गिरीश पुत्र विनोद कुमार निवासी प्यारमपुरा थाना जैतपुर, नौ अन्य नाम प्रकाश में आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

Agra News: बाह पुलिस की सटोरियों पर बड़ी कार्यवाही, 8 सटोरिए गिरफ्तारगिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज मिश्रा, उपनिरीक्षक अमरदीप शर्मा, निरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल पंकज कुमार, नौशाद, गौरव कुमार, अनिरुद्ध यादव, देवेंद्र सिंह, मनीष कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button