अम्बेडकर नगर न्यूजः हवन कुंड में अनाधिकृत सामाग्री डाल दिया युवक जहांगीरगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी

संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट थानाक्षेत्र जहाँगीरगंज अन्तर्गत हवन कुण्ड में अनाधिकृत सामाग्री फेंकने के बाद लोगों को चकमा देकर भागे समुदाय विशेष के आरोपी को हिरासत में लेकर जहांगीरगंज पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया है। छानबीन के बाद ही निकले निष्कर्ष के आधार पर ही आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जाएगा। आपको बता दे कि कस्बा मामपुर में स्थित बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमा के समीप दशहरे के मौके पर हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो रहा था
आरोप है कि उसी समय वहां पहुंचे समुदाय विशेष के एक युवक ने हवन कुंड में अनाधिकृत सामाग्री डाल दिया । करीब 11 बजे रात की घटना को अंजाम देने के बाद युवक चकमा देकर भाग गया आरोपी की गिरफ्तारी कर उसपर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग रखते हुए शनिवार की सुबह आक्रोशित हुए स्थानीय लोगों ने जहांगीरगंज बसखारी मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया ।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शंभू नाथ क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा और एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया जिसके बाद मार्ग का आवागमन बहाल हो सका ।