दिलीप कुमार इटावा । राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष व सांसद डा.रामशंकर कठेरिया ने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है। अन्य देशों की तुलना में हमारे देश में कोरोना का असर काफी कम रहा है और आज हम सभी सुरक्षित हैं तो इसका एक ही कारण है प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का बेहतर प्रबंधन। बेहतर प्रबंधन का ही परिणाम है कि देश हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए और उसके दुष्परिणाम नहीं आए। वह सोमवार को भाजपा नेताओं के साथ मिलकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष में सोमवार को भाजपा नेताओं ने अपनी सरकार की उपलब्धियां निगाईं। सांसद डा.कठेरिया ने कहा कि धारा 370 हो चाहे 35ए और नागरिकता कानून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी ऐतिहासिक फैसले लिए। पिछली सरकार इन फैसलों को लेने से डरती रही और उनके दुष्परिणाम आने से घबराती रही लेकिन योजनाबद्ध तरीके से लिए गए फैसलों का कोई भी दुष्परिणाम नहीं आया। मुस्लिम वर्ग की महिलाओं के लिए तीन तलाक पर कानून बनाकर उनको बचाने का काम किया तो वहीं राममंदिर का निर्माण शुरू कराकर हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान रखा। रक्षा, कृषि, उद्योग, अंतरिक्ष सभी क्षेत्रों में बेहतर काम किए गए।

पत्रकारवार्ता में विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, महामंत्री अन्नू गुप्ता, मनीष यादव पतरे, शिवाकांत चौधरी, करन सिंह राजपूत, मनीषा शुक्ला आदि मौजूद रहे।