Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news ज्वेलरी दुकान में चोरी कर चोरों ने मनाया धनतेरस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

सारे जिले के लोग दीपावली धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त दिखें और इस बार की भीड़ भी अप्रत्याशित रही। पर इसी धनतेरस की भीड़ में चोरों की टीम भी अपने धनतेरस की तैयारी के लिए चोरी की जगह चिन्हित करते रहें और चोरों ने बेतिया समाहरणालय के ठीक विपरित स्थित उमा ज्वेलर्स आभूषण की दुकान को अपना निसाना बनाया तथा उसमें लाखों की चोरी कर अपना धनतेरस मनाया।

घटना के संबंध में उमा ज्वेलर्स के संचालक बानुछापर निवासी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि बीती रात 22 अक्टूबर को धनतेरस को लेकर अपना दुकान देर रात तक किया। उसके बाद लगभग रात्रि 10 बजे के बाद दुकान बंद कर घर चलें गए। जब 23 अक्टूबर के सुबह 7 बजे आगे से दुकान में खोलकर अंदर गए तो देखा कि तिजोरी और पीछे का सारा ताला कटा हुआ है तथा ग्रील काटकर तिजोरी में रखें आभूषण और नगद चोरी कर लिया गया है। जिसके पश्चात इमर्जेंसी डायल 112 को काॅल कर सूचना दिया गया। जिसके पश्चात डायल 112 की गाड़ी से आकर सूचना पर पहुँची पुलिस ने दुकान की जांच की और नगर थाना में प्राथमिकी आवेदन देने को कहा ।


उसके बाद आभूषण व्यवसायी जितेन्द्र कुमार ने चोरी की नगर थाना में आवेदन दिया । आवेदन में व्यवसायी ने कहा है कि अनुमानतः लगभग चार लाख रूपये का आभूषण और धनतेरस की बिक्री नगद 80,000 रूपया चोरी कर लिया गया है। जिसका ठीक ठीक अनुमान जांच-पड़ताल के बाद ही हो पाएगा।

वहीं धनतेरस के दिन समाहरणालय चौक स्थित ज्वेलरी दुकान पर निर्भीकता पूर्वक चोरी को लेकर व्यवसायी वर्ग सकते में है। व्यवसायी वर्ग एक तरफ मां लक्ष्मी की पूजा की तैयारी धनागमन के लिए कर रहे हैं और इस बीच ऐसी घटना के होने के बाद व्यवसायी का पूरा परिवार दुखी हो गया है।

चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान के पीछे विपिन हाई स्कूल के मैदान से सटे मुख्य नाला को अपना रास्ता बनाया और पीछे एक ग्रील के दरवाजे को काटकर अंदर प्रवेश कर एक दूसरे आयरन गेट के दो तालों को काटकर अंदर प्रवेश करने के बाद सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त किया और आराम से एक छोटे तिजोरी को काटकर अपने मंसूबों को अंजाम दिया। वहीं दुकान में रखें एक बड़े तिजोरी को भी काटने का प्रयास किया पर असफल रहें। वहीं उसी दुकान के सटे गोपाल ज्वेलर्स के पीछे के प्लाई के दरवाजे को भी काट दिया है। चोरी कर भागते समय चोरों का एक दस्ताना दुकान के पीछे सीढ़ी पर और एक दूसरा दस्ताना नाला में पड़ा पाया गया। वहीं नाला और पीछे के दरवाजे के नीचे एक जोड़ी चप्पल और एक पेचकस भी फेंका हुआ पाया गया है।

वहीं पर्व त्योहार के समय चोरी की घटना वह भी भीड़ भाड़ और व्यस्त मार्ग में होने से बेतिया पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रही है।Thieves celebrated Dhanteras by stealing in jewelery shop in Bihar news

यदि ऐसे ही चोरों का हौंसला बुलंद रहा तो आने वाले समय में इससे भी बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते हैं क्योंकि सर्द ऋतु के मौसम और कोहरा इनके लिए वरदान वरदान साबित होगें।

अब व्यवसायियों की नजर बेतिया पुलिस के कार्यवाही पर टिकी हुई है कि पुलिस कैसे इस मामले का उद्भेदन कर चोरों को गिरफ्तार करती है?

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स