सोने की कीमतों में फिर हुआ बड़ा बदलाव ये हैं आज की नई क़ीमतें

महेंद्र बाबू । भारत में आज सोने की कीमतें (24 कैरेट) 54,600 रुपये से बढ़कर 54,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 68,560 रुपये हो गई. नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी रही और चेन्नई में यह उछलकर 49,250 रुपये पर पहुंच गई. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में यह दर 49,490 रुपये थी. चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 53,720 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. लखनऊ में 22 और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 50250 रुपये और 54820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी जबकि यही दरें पटना में 49490 रुपये और 50490 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.72 प्रतिशत गिरकर 51,774 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी सितंबर वायदा मामूली रूप से 68,991 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. पिछले कारोबार में सोना 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना अमरीकी डालर 1,944 प्रति औंस पर था. जबकि चांदी 26.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. इस महीने सोने की औसत कीमत पिछले महीने की तुलना में पांच फीसदी कम थी. दिलचस्प बात यह है कि अगस्त 2020 का पहला महीना था जब सोने के निवेश से नकारात्मक रिटर्न मिला. भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है, जो मुख्य रूप से ज्वैलरी इंडस्ट्री की मांग को पूरा करता है. भारत सालाना 800-900 टन सोना आयात करता है. अप्रैल-जुलाई 2020 में जेम्स एंड ज्वैलरी निर्यात लगभग 66.36 प्रतिशत घटकर 4.17 बिलियन डॉलर हो गया.