Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी

Etawah News : नगला छद की गलियों में जल भराव की समस्या का पिछले 1 वर्ष से नही हो रहा कोई समाधान

आशीष कुमार जसवंतनगरः क्षेत्र के ग्राम नगला छंद की गलियो मे जलभराब के चलते महिला तथा पुरूषो तथा बच्चो का निकलना दूभर है पानी भरा होने से चारो तरफ बदबू का साम्राज्य है सफाईकर्मी सफाई के लिए गांव मे नही पहुॅचते ग्रामीणो की शिकायत पर प्रधान ध्यान नही देते इन सव बातो से ग्रामबासी परेशान हो रहे है।

Etawah News

विवरण के अनुसार उक्त गांव मे जर्जर सड़क व जलभराव यहां की सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे हालत में बड़े तो किसी तरह निकल जाते हैं मगर बच्चे अक्सर फंस जाते हैं।उनको गंदे पानी में होकर निकलना पड़ता है। सड़कों पर जलभराव व कीचड़ भरी रहती है। शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है। गांव की गलियों जलभराव के चलते सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है।

गांव के गोविंद , दिनेश, महाबीर, संदीप, संजीव, श्यामसुदंर, आदि लोगो का कहना है कि लगभग 1 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है गांव का पानी निकलने के लिए जगह नही है कई बार इसकी शिकायते प्रधान तथा एसडीएम से की गई है मगर इसका कोई समाधान नही हुआ पास मे ही तालाब है मगर बहां तक पानी जाने के लिए नाली नही है जिसके चलते पानी गलियो मे ही भरा रहता है ग्राम प्रधान सरौज देवी का कहना है कि लोगो की शिकायत मिली है जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स